Almora:  खूबसूरत हिल स्टेशन 

EXPLORE

अल्मोड़ा उत्तराखंड में कुमाऊँ क्षेत्र का सवार्धिक चर्चित और ऐतिहासिक नगरों में से एक हैं।

कई लोग अल्मोड़ा का परिचय उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में भी देते हैं।

कुमाऊ में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने के लिए लोग अल्मोड़ा को अधिक पसंद करते हैं।

अल्मोड़ा की मुख्य सड़कें  मॉल रोड, लोअर मॉल रोड, धारानौला रोड आदि  हैं।

उत्तराखंड राज्य की राज्य मिठाई बाल मिठाई, यहाँ की स्वादिष्ट डेलीकसी है। 

अल्मोड़ा में पलटन बाजार, लाला बाज़ार, चौक बाज़ार, कारख़ाना बाज़ार, कचहरी बाज़ार, जोहरी बाज़ार, थाना बाज़ार आदि  प्रमुख है। 

अल्मोड़ा शहर ने कत्युरी और चंद शासन परम्पराएँ, गोरखाओं का राज भी देखा, ब्रिटिश शाशन के दौर को भी देखा है।

अल्मोड़ा में नंदा देवी मंदिर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू मंदिर, गैराड गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम, बानडी देवी मदिर , कटारमल सूर्य मंदिर आदि मंदिर  है।

अल्मोड़ा के बारे में और जानने के लिए Click  करें ।