अल्मोड़ा। भनोली के सेरी के बाद अब कालबुंगा पातलीबगड़ में भी सोलर प्लांट लगाने का विरोध शुरू हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बगैर लीज के उनकी जमीन पर अतिक्रमण कर प्लांट लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर पहुंची राजस्व की टीम ने अतिक्रमण हटाया।
कालबुंगा पातलीबगड़ के ग्रामीणों ने प्लांट का विरोध करते हुए कहा कि उनकी नाप भूमि पर बगैर लीज के कंपनी प्लांट लगा रही है जो गलत है। उन्होंने कहा कि वे अपनी जमीन पर खेती कर आजीविका चलाते हैं।
कंपनी जबरन उनकी जमीन पर अतिक्रमण कर प्लांट लगाने का काम कर रही है। इसके बावजूद प्रशासन गंभीर नहीं है। धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि ग्रामीणों की जमीन पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व की टीम ने जायजा लिया।
पातलीबगड़ की राजस्व उपनिरीक्षक मनीषा कनवाल ने कहा कि कंपनी ने बगैर लीज के ग्रामीणों की कुछ जमीन पर सोलर प्लेट स्थापित की थीं जिसे हटा दिया गया है।
इस दौरान गणेश मेहरा, गोविंद मेहरा, पूरन बोरा, जसवंत मेहरा, पान बिष्ट, लक्की, विनोद पिलखवाल, शांति फर्त्याल, कमला देवी, पुष्पा मटियानी, जीतेंद्र फर्त्याल, चंदन फर्त्याल, सुंदर फर्त्याल, महेंद्र सिंह आदि थे।