बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल जैसे कई पदों पर भर्ती (BSF Recruitment 2023) निकाली है।जो भी उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

इस भर्ती (BSF Recruitment) के माध्यम से कुल 40 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि 1 मार्च 2023 से पहले आवेदन कर दें। इसके बाद अप्लाई करने का अवसर नहीं दिया जाएगा।

बीएसएफ में एसाई औक हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और संबंधित ब्रांच से डिप्लोमा होना आवश्यक है।

वहीं जो भी उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास 10वीं पास के साथ-साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। आपको जानकारी दे दें कि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

सैलरी एएसआई पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में पे मैट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

हेड कॉन्स्टेबल पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के आधार पर 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी के रूप में दिए जाएंगे वहीं कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक दिए जाएंगे।