उत्तराखंड के ये Less Traveled 10  खूबसूरत Hill Destinations  2023 में Explore कर सकते है।

EXPLORE

वैसे तो उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल और भीमताल जैसे मशहूर पहाड़ी इलाके हैं लेकिन गर्मियों में यहां काफी भीड़-भाड़ रहती है। अगर आप इस क्राउड से बचना चाहते हैं तो ये 10 हिल स्‍टेशन आपके लिए अच्‍छे ऑप्‍शन साबित होंगे।

1. धनौल्‍टी Dhanaulti धनौल्‍टी मशहूर हिल स्‍टेशन मसूरी से ज्‍यादा दूर नहीं है यहां से आप बर्फ से ढके पहाड़ों के नजारे देख सकते हैं।

2. औली Auli उत्तराखंड के औली तक पहुंचने में आपको भले ही थोड़ा ज्‍यादा समय लगेगा लेकिन यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी,  यह जगह स्कीइंग के लिए भी मशहूर है।

3. कानाताल Kanatal उत्तराखंड के गढ़वाल के घने जंगलों में बसा है खूबसूरत हिल स्‍टेशन कानाताल, इस जगह के बारे में अभी लोग ज्‍यादा नहीं जानते हैं।

4. बिन्सर Binsar बिन्सर न सिर्फ हिमालय दर्शन बल्कि  बल्‍कि वाइल्‍ड लाइफ से भी रू-ब-रू होने के लिए अच्छा destination है।

5. खिरसू Khirsu क्‍या आप कुछ दिनों के लिए सब से कट कर प्रकृति की गोद में शांत समय बिताना चाहते हैं? अगर हां, तो खिरसू बेस्‍ट ऑप्‍शन है यहां आप जितनी दूर तक देख सकते हैं आपको सिर्फ पहाड़ ही पहाड़ नजर आएंगे  |

6. मुक्‍तेश्‍वर Mukteshwar मुक्‍तेश्‍वर नैनीताल के काफी करीब है। कुमाऊं मंडल में स्थित मुक्‍तेश्‍वर अपनी खूबसूरती और पहाड़ों के लिए जाना जाता है |

7. फूलों की घाटी Valley of Flowers फूलों की घाटी वर्ल्‍ड हेरिटेज यानी विश्‍व धरोहर में से एक है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्‍वर्ग से कम नहीं. हिमालय की गोद में बसी फूलों की घाटी  की खूबसूरती देखते ही बनती है |

8. चौकोड़ी Chaukori टी गार्डन, देवदार और खूबसूरत बुरांश के पेड़ों से घिरा हुआ चौकोड़ी हिमालय शृंखला देखने के लिए एक अत्यंत खूबसूरत स्थान है।

9. कौसानी Kausani कुमाऊं के पहाड़ों में बसा कौसानी एक रोमांटिक हिल स्‍टेशन है, महात्‍मा गांधी ने इसे भारत का स्विट्जरलैंड कहा था, यह ट्रेकर्स के बीच भी काफी मशहूर है |

10. ग्‍वालदम Gwaldam उत्तराखंड में ग्‍वालदम, गढ़वाल में चमोली ज़िले में स्थित है। हिमालय के दृश्यों, प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है।