Freelancer : फ्रीलांसिंग जॉब कैसे प्राप्त करें

by MK Pandey
809 views


आज के समय में स्कूल-कॉलेज के बाद क्या और किस तरह शुरू किया जाए ये एक मुश्किल सवाल बन जाता है। हालांकि लोगों में टैलेंट होने के बावजूद भी, कई कारणों से वो एक सही शुरुआत नहीं कर पाते हैं। आज मैं इसी बारे में बात करूंगा कि किस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन काम पा सकते है। वो कौन सी वेबसाइट्स है जहां से इस तरह का काम मिल सकता है और साथ ही आप जानेगें प्रोफेशनल टिप्स जिनसे इस तरह का काम प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

मैं कई ऐसे स्किल्ड सॉफ्टवेर या वेब डेवलपर से मिला हूँ, जिनमे बहुत टैलेंट/ योग्यता और स्किल होने के बावजूद उनके पास प्रोजेक्ट/वर्क नहीं होते, या फिर उन्हें किसी बड़े शहर में जॉब की तलाश में निकलना पड़ता हैं।

आज के तकनीकी युग ने मानव जीवन को न सिर्फ आसान और आधुनिक किया हैं, बल्कि जॉब्स करने और पाने के तरीके भी बदले हैं, आप अच्छा पैसा कमाने का मौक़ा देते जॉब्स अपने घर बैठे अपने सुविधाजनक समय पर कर सकते हैं।

फ्रीलान्सर्स  – जॉब्स अप्लाई करने को कुछ बेसिक बातों को नहीं जानते, और उन्हें लगता हैं, फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जॉब पाना लभगग नामुमकिन हैं उनके लिए, और ऐसा सोचना स्वाभाविक हैं, क्योकि Entrepreneur होना और प्रोग्रामर होना दोनों अलग तरह की qualities हैं।

मैंने पिछले 10 वर्षो में 22 से अधिक देशों के लगभग 300 से अधिक क्लाइंटस के साथ काम किया फ्रीलांसिंग साइट्स के जरिए जिनसे Elance और ODesk जो अब आपस में मिलकर Upwork नाम से जानी जाती हैं, प्रमुख हैं और उसके अलावा freelancer, fiverr कुछ अन्य प्रमुख वेबसाइट्स हैं, जिनके द्वारा मैने प्रोजेक्ट लिए और अपनी टीम के साथ प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक पूरे किये।

पहला प्रोजेक्ट पाने से पहले मैंने कई महीने असफल प्रयास किए। ये असफल प्रयास आपको निराश करने के लिए नहीं बल्कि आपको और अच्छा करने का अवसर देने के लिए होते है।

आज इस पोस्ट में, जो मैंने थोड़ा सीखा और समझा हैं, उस अनुभव को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ जिससे नए फ्रीलान्सर्स को, फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर जॉब्स मिलने में मदद हो।

इस पोस्ट में आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर जॉब्स कैसे पायें, इस बारे में बात करेंगे।

टिप 1

फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर एक अच्छा प्रोफाइल क्रिएट कर लें, प्रोफाइल के पोर्टफोलियो में आपके बेस्ट वर्क की इनफार्मेशन, अगर साईट में टेस्ट अवेलेबल हैं तो उन्हें भी क्वालीफाई कर अच्छा स्कोर करने की कोशिश कीजिये, यह आपके presence  को स्ट्रोंग बनाएगा, नहीं भी क्वालीफाई करते हैं, तो ठीक हैं, यह mandatory एक्सरसाइज नहीं हैं।

टिप 2

अपना टाइम स्लॉट फिक्स कर लें, कि किस समय आप इन साइट्स पर clients से बातचीत का समय निकाल सकते हैं, मैंने भारतीय समय के अनुसार, Night hours प्रोजेक्ट्स में प्रपोजल अप्लाई करने के लिए schedule बनाया था।

इन working hours जॉब्स मिलने की संभावना ज्यादा हैं, क्योकि US, कनाडा आदि देशो के जॉब प्रोवाइडर का यह working hours होते हैं, और सबसे ज्यादा जॉब्स पोस्टस इन्ही देशों के क्लाइंट्स करते हैं और एशिया कॉन्टिनेंट के सीरियस फ्रीलांसर इस समय आराम करते हैं।

टिप 3

जॉब प्रोवाइडर्स या क्लाइंट्स द्वारा प्रोजेक्ट्स पोस्ट होते रहते है, तब तीसरा और बेहद महत्वपूर्ण सुझाव हैं धैर्यपूर्वक इंतजार कीजिये। कई बार आपके अनुकूल जॉब्स के लिए आपको घंटो रुकना पढ़ सकता हैं, या कई बार कुछ दिन रुकना पड़ सकता हैं।

आपके स्किल सेट से मिलता जॉब आपको तुरंत दिख जायेगा, यह जरुरी नहीं, किसी भी प्रोजेक्ट या जॉब को ऐसे ही अप्लाई मत कीजिये, जब तक कि आपको विश्वास न हो कि क्लाइंट की आवश्यकता उसकी टर्मस कंडीशन के अनुसार आप पूरी कर सकते हैं, तब तक रुकिए, जॉब्स बहुत हैं, विश्वास रखे आप नियमित रूप से कोशिश कीजिये जरुर मिलेंगे।

टिप 4

जैसे ही आपके अनुकूल जॉब आता हैं, जितना जल्दी हो सके अपना प्रपोज़ल सबमिट कर दें, क्लाइंट के जॉब पोस्ट करने के 5-10 मिनट में आप अपना प्रपोजल सबमिट कर पाए तो आपके प्रपोजल को चुने जाने की संभावना  बढ़ जाती हैं। ऐसे जॉब्स जो दो तीन दिन पुराने हो बशर्ते वो ऐसे जॉब्स हो सकते हैं, जिन्हें या जिसको पहले ही दर्ज़नो फ्रीलान्सर्स अप्लाई कर चुके हैं, को अप्लाई करने से बहुत मदद नहीं मिलेगी।

टिप 5

फ्रीलांसिंग करियर के शुरुआत में प्राइस के लिए फ्लेक्सिबल रहे, प्राइस पर अड़े नहीं, वैसे मैंने आजकल एक rumor सुना हैं, मुझे नहीं पता ये कितना सचा हैं कि बहुत कम प्राइस quote करने पर upwork जैसी साइट्स फ्रीलांसर के अकाउंट सुस्पेड कर रही हैं, क्योकि कम प्राइस इससे उन्हें प्रोजेक्ट पर मिलने वाले revenue मॉडल पर फर्क पड़ रहा हैं, अगर ये सच हैं तो कितना बिड रखना चाहिए इस पर रिसर्च कर लें।

आप अपना फोकस क्वालिटी वर्क पर रखे और काम को नियत समय के अन्दर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें, काम को एफिशिएंसी के साथ पूरा करने से आपके काम के बाद मिलने वाली रेटिंग आपके फ्यूचर में प्रोजेक्ट मिलने संभवनाओं को और मजबूत बनाती जाती हैं और आप अच्छे रिव्यु और फीडबैक के आने के बाद अपने प्राइस बड़ा सकते हैं।

जितना आप कर सकते हैं, क्लाइंट को उतना ही बताएं, अनावश्यक भ्रम पैदा करना या स्किल के बारे बड़ा चढ़ाकर बताना गलत हैं, यह आपके आगे बढ़ने की संभावना ख़त्म कर देगा।

टिप 6

प्रोजेक्ट को निश्चित टाइम फ्रेम के अन्दर पूरा करे, प्रोजेक्ट की अवधि में क्लाइंट से कांटेक्ट में रहें, क्लाइंट की आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर  प्रोजेक्ट का अपडेट देते रहें, और क्लाइंट के हर सवाल का जवाब, जितना जल्दी संभव हो उतना शीघ्र देने की कोशिश करें। कभी भी यह नहीं समझे की जॉब प्रोवाइडर समझ जायेगा आप काम कर रहे हैं, वो आपसे हजारो किलोमीटर दूर हैं, और आपका क्विक और करेक्ट कम्युनिकेशन ही आपका सबसे स्ट्रोंग टूल हैं, जिससे क्लाइंट आपसे जुड़ा महसूस करे।

टिप 7

कई बार बोगस अथवा बनावटी प्रोजेक्ट भी पोस्ट होते हैं, उनके साथ समय बर्बाद करने से बचे, ऐसे प्रोजेक्ट के लिए थोड़ा सावधानी रखे तो आप समझ जायेंगे कुछ बाते देखकर यह समझा जा सकता हैं।

जैसे ऐसे ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में क्लाइंट्स की पेमेंट मेथड verified नहीं होता, इसका मतलब यह नहीं कि, जितने भी un verfied पेमेंट जॉब प्रोवाइडर हैं, उनकी सूचना स्पष्ट नहीं हैं, नए जॉब हर रोज कई नए प्रोवाइडर्स फ्रीलांसिंग कम्युनिटी ज्वाइन करते हैं।

दूसरी चीज जैसे क्लाइंट ने इससे पहले कितने जॉब्स पोस्ट किये हैं और सबसे जरुरी किया जाने वाला वर्क सही तरीके से डिफाइन किया हुआ हैं अथवा नहीं, अगर टास्क क्लियर नहीं हैं तो ऐसे जॉब्स अप्लाई करना अवॉयड करें।

कोई पेमेंट फ्रीलांसिंग साइट्स से बाहर करने की बात करे तो भी अवोइड करें, ऐसे मेसेज को मोटीवेट करने से पेमेंट तो शायद ही मिले, फ्रीलांसिंग साईटस की गाइडलाइन्स के violation के लिए अकाउंट आपका सस्पेंड तो निश्चित हो जायेगा।

प्रपोजल जितना छोटा हो सकता हैं, उतना संक्षिप्त रखे, साथ ही जॉब प्रोवाइडर द्वारा पूछे गये सभी सवालों के स्पष्ट जवाब दें ।

अच्छा प्रपोजल कैसे बनाये

इस पर आप कन्फ्यूज्ड हो सकते हैं, इसके कई तरीके हो सकते हैं । प्रपोजल तैयार करने के लिए, आपको टिप हैं कि आप प्रपोजल का कुछ भाग पहले से तैयार रखिये, जो कि हर प्रपोजल का कॉमन पार्ट होता हैं।

जिसमे सबसे ऊपर Client को address करते हुए, salutation/ greetings। उसके बाद आपके प्रपोजल में वो बाते मेंशन हो, वो क्लाइंट की प्रोजेक्ट के जवाब में हो, जैसे आप प्रोजेक्ट को कैसे करेंगे, कितना समय लेंगे और सिमिलर जॉब्स को करने का आपको कितना अनुभव हैं? इस पार्ट को भी डिटेल में तभी लिखे जब ऐसा करने को आपको कहा गया हो, अन्यथा संक्षेप में, लेकिन ध्यान रहे आपने पूछी गयी हर बात का जवाब दिया गया हो। इस सेक्शन में, साथ में अगर उसी तरह के किसी जॉब को आपने किया हो तो उसका लिंक/ या जानकारी आप डे सकते हैं। (ऐसा तभी दें, जब आपका काम स्तरीय हो)

Proposal section ke तीसरे सेक्शन को पहले से तैयार रखे। जिसमे आपका अनुभव, आपके पोर्टफोलियो के लिंक (आपको खुद की बनायीं हर वेबसाइट/ या प्रोजेक्ट का लिंक देने की जरुरत नहीं हैं), फिर जिन टूल्स में आप अच्छे से काम कर सकते हैं उनकी जानकारी दें। इसके बाद आप प्रपोजल के आखरी पार्ट में उम्मीद जताइए और बताइए कि प्रोजेक्ट आपको मिलेगा और आप इस वर्क के लिए सूटेबल चॉइस हैं।

अगर आपने सही तरह से, सही timeframe के अन्दर प्रोजेक्ट सबमिट कर लिया, तो क्लाइंट के आपको कंसीडर करने चांसेस बहुत बढ़ गए, इसके बाद आपको कंप्यूटर बंद करके बैठने की जरुरत नहीं हैं क्योकि क्लाइंट प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में आगे बात करने के लिए आपको रिप्लाई करे तो, आपसे तुरंत रिप्लाई की उम्मीद करेगा, अगर आपसे तुरंत रिप्लाई नहीं मिला तो बहुत चांसेस हैं वो आपका candidature रिजेक्ट कर देगा। आप आधे घंटे से 1 घंटे तक इंतज़ार कीजिये और इंतज़ार में आपको आइडल बैठने की जरुरत नहीं, दुसरे जॉब्स भी पोस्ट होते रहते हैं, उनमे फिर से देखना शुरू कीजिये।

फ्रीलांसिंग वेबसाइटस में काम करते हुवे, मेरे अनुभव ही अकेला रास्ता नहीं ऑनलाइन जॉब्स को पाने का, हो सकता हैं, कई लोगो के अनुभव मुझसे अलग रहे हों, फिर भी यह प्लेटफार्म उनके लिए अच्छा मार्केटप्लेस बना हो, एक मंजिल पर पहुचने के बहुत से रास्ते होते हैं। ऐसे ही फ्रीलांसिंग में सक्सेसफूली जॉब्स मिलने के भी हैं।

टेक्नोलॉजी तेजी से बदल होती रहती हैं, आजकल हर 2-4 साल में नए टूल्स के आने से पुराने को रिपलेस कर देते हैं, इसलिए मार्किट में डिमांड में रहने के लिय नयी टेक्नोलॉजी से भी जुड़े रहें।

फ्रीलांसिंग जॉब्स से जुड़ा यह वीडियो भी देख सकते है।



Related Articles

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.