मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम-प्यूड़ा में विभिन्न कार्यक्रमो का स्थलीय निरक्षण।

by Vikram S. Bisht
539 views


ग्राम-प्यूड़ा विकासखण्ड रामगढ़ नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का स्थलीय निरक्षण किया गया।

दि०-30/9/2020 को ग्राम प्यूड़ा में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल श्री नरेन्द्र सिंह भडांरी जी द्वारा ग्रामसभा प्यूड़ा में निम्न कार्यविधियों पर स्थलीय निरक्षण किया गया। जैसे-पर्यटन, होम स्टे, वीर चन्द्र गढ़वाली, विधायक निधि, सांसद निधि एंव मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यो का स्थलीय निरक्षण किया गया।

कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन में निरक्षण किया गया, इस निरक्षण में उनके द्वारा कोविड-19 की जाँच कराये जाए एंव कृषि खेती के लिए चाय के बागवान के लिए मिट्टी की जॉच के सेपलिंग करवाने के लिए भेजा जाये इस चीज की जानकारी दी गई, पानी एंव पर्यटन इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।

निरक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी रामगढ़, जिला उद्यान विभाग अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एंव ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना से मुख्य सेविका तुलसी ढैला एंव कार्यकत्री दीपा बिष्ट व उद्यान विभाग से प्रभारी दीपक साह भी उपस्थित रहे स्थलीय निरक्षण के दौरान ग्राम प्रधान विनोद बिष्ट, पूर्व प्रधान माया बिष्ट एंव ग्रामसभा प्यूड़ा के कमल सिंह, ललित बिष्ट, देवेन्द्र सिंह, भीम सिंह, धमेन्द्र, जीवन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।।

 

रामगढ़ में भी मनाया गया तीसरा राष्ट्रीय पोषण माह।

 



Related Articles

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.