चारधाम यात्रा पर आने वालों के लिए बड़ी खबर

by Diwakar Rautela
556 views


चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। उत्तराखंड की चार्म धाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की रियायतें देने के साथ ही कुछ नियमों को भी आसान कर दिया गया है। साथ ही उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड जल्द ही चारों धामों में श्रद्धालुओं के दर्शन के समय को बढ़ाने जा रहा है।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते काफी समय से मंदिर बंद थे, जिसे बाद धीरे-धीरे इसे खोला गया। यहां भक्तों के लिए कई तरह की रियायतें देने के साथ ही अब कुछ नियमों को भी सरल कर दिया गया है।

कोरोना के चलते यहां सामाजिक दूरी का पूरा पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही भक्तों को इससे संबंधित कुछ मानकों का पालन करना होगा। फिलहाल, सभी धामों में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का जो मानक है, वो फिलहाल पूर्ववत ही रहेगा। भक्तों की संख्या बढ़ने पर, दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा जिससे  अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन करने का अवसर मिले पाये। दर्शन का समय, दोपहर 12 बजे से बढ़ा कर दोपहर 3  बजे किए जाने पर विचार किया जा रहा है. शीघ्र ही इस पर निर्णय होगा।

चार धाम यात्रा के नियम
~ चार धाम यात्रा पर आने वाले भक्तों को बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kearnath.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।
~ बिना पंजीकरण के भर्तों को दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी।
~ भक्तों को पंजीकरण के लिए फोटो आईडी, एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज अपलोड करना होगा।
~ यात्रा के दौरान भक्तों को आई डी प्रूफ दिखाना होगा।
~ सभी भक्तों की जांच केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
~ यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो वह आगे यात्रा नहीं कर सकेंगे।

चार धाम के घर बैठे करें दर्शन ?


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।



Related Articles

Leave a Comment

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.