SSC Steno Grade C, D skill test 2022: स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी स्किल टेस्ट रद्द, SSC ने जारी किया नोटिस

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि यह परीक्षा 15 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी

लेकिन उम्मीदवारों की बड़ी संख्या में तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतों और रीजनल सेंटर्स से प्राप्त फीडबैक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं अब स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा, 2022 के स्किल टेस्ट की नई तिथि नियत समय में घोषित की जाएगी। यह परीक्षा, उन ही कैंडिडेट्स के लिए दोबारा आयोजित की जाएगी

जो इसके लिए योग्य होंगे। वहीं, अब उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि स्टेनो ग्रेड सी, डी स्किल टेस्ट डेट के बारे में अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करना होगा।

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 24 फरवरी, 2023 तक आगे बढ़ा दिया गया है।

उम्मीदवार SSC के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा  नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके साथ ही, जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अप्लाई भी कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।